Breaking

Saturday, June 20, 2020

फ्री में पैन कार्ड खुद ही बनाएं, जानिए कैसे

  आइए जानते हैं पैन कार्ड बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है

 अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपको अपने पास इन दस्तावेजों का रखना जरूरी है

1.आधार कार्ड 
आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है जोकि वैलिड होना चाहिए और किसी दूसरे पैन कार्ड से लिंक नहीं होना चाहिए, साथ ही आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है वह आपके पास होना जरूरी है 
अगर यह सारी कंडीशन ओके है तो फिर आप मात्र 15 मिनट में अपना पैन कार्ड रेडी कर सकते हैं।

साथ ही उसके प्रति डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
#incometax #PAN allotment based on Aadhaar #governmentscheme
अब हम आपको यह बता दे कि आपको यह पैन कार्ड पाने के लिए क्या करना होगा।

दोस्तों आजकल कंप्यूटर लैपटॉप एंड्राइड मोबाइल तो लगभग सभी के पास रहता ही है और फिर उसमें डाटा भी रहता है तो बस अब आपको करना यह है कि हमारी बताई हुई साइट पर जाकर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना है साइट का लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home यहां क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ।

उससे पहले नीचे दी हुई जानकारी को पढ़ लें जिससे कि आपको फॉर्म भरने में आसानी रहे।

आप जैसे ही साइट पर जाएंगे तो आपको सामने दिख रहे पेज पर दूसरे नंबर पर दिए हुए Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद जैसे ही न्यू विंडो ओपन होगी तो आपको दिखाए गए सामने दो ऑप्शन में से Get New Pan पर क्लिक करना होगा गेट न्यू पेन पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद जो नई विंडो सामने दिखाई देगी आपको सबसे पहले उसमें अपना आधार नंबर डालना होगा उसके बाद नीचे दिखाए गए शब्दों को उसके नीचे वाले बॉक्स में सेम ऐसा ही भर दें इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
#incometax #PAN allotment based on Aadhaar #governmentscheme



 इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें आप अपना वह मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है उस नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे सामने  बॉक्स में इंटर कर दें उसके बाद साइड में क्लिक करके वैलिडेट कर दें।





इसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर आप के आधार कार्ड की डिटेल दिखाई जाएगी जिसमें आपका नाम, पता, जेंडर, आपका फोटो और मोबाइल नंबर दिखाया जाएगा जिसको देखकर आप कंफर्म करेंगे कि वह आपका ही है अगर आपका ही है तो आप सबमिट पेन बटन पर क्लिक कर दें।
#incometax #PAN allotment based on Aadhaar #governmentscheme

आपके द्वारा पूरा प्रोसेस कर दिया गया है अब आप स्टेटस जानने के लिए click here पर क्लिक करके स्टेटस जान सकते हैं या फिर आप वापस पीछे आकर Pan download पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।










जिसके लिए आपको सामने दिखाई गई विंडो में  दिए हुए बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डालकर नीचे वाले बॉक्स में दिए हुए अंको को उसी के नीचे दिए हुए बॉक्स में सही-सही भर दें इसके बाद आप सबमिट कर दें।
#incometax #PAN allotment based on Aadhaar #governmentscheme

अब आपका आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में रेडी है

आप अपना आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर प्रिंट करवा सकते हैं और जहां आपको इसकी जरूरत पड़ रही है वहां लगाकर अपना रुका हुआ काम करवा सकते हैं।


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी आपके लिए लाभदाई होगी 
अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।