Breaking

Friday, June 19, 2020

क्या है नया राशन कार्ड बनवाने का पूरा प्रोसेस आइए जानते हैं

क्या आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं 


1 जून 2020 से पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हो चुकी है जिससे करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा आप किसी भी राज्य में राशन कार्ड बनवा कर दूसरे राज्य में उसी राशन कार्ड से राशन ले सकते हैं जैसे के आप अगर यूपी में रहते हैं और आपने वहां का राशन कार्ड बनवाया हुआ है और बाद में किसी कारण से आपको यूपी छोड़कर एमपी जाना पड़ रहा है तो आप एमपी में भी उसी राशन कार्ड से राशन ले सकते हैं बिना उस राशन कार्ड को अपडेट कराएं आपको एम पी में नया राशन कार्ड बनवाने की कोई जरूरत नहीं होगी।
#How do I get a Ration Card  #How to make new ration card #Method of making ration card
#How to get a ration card transfer Ration Card Process

राशन कार्ड बनवाने का पूरा प्रोसेस जान लीजिए ।
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी 
1. एप्लीकेशन फॉर्म 
2. परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो 
3. परिवार की मुखिया महिला ही होना चाहिए 
4. मुखिया के आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
5. एड्रेस प्रूफ जिसमें आप बिजली का बिल पानी का बिल टेलीफोन बिल या वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई भी एक दस्तावेज दे सकते हैं।
इसके अलावा परिवार की मुखिया की बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी भी लगेगी 
जाति प्रमाण पत्र अगर आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी
जाति प्रमाण पत्र सिर्फ SCST और OBC के लिए है
इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों की आधार कार्ड की एक-एक फोटो कॉपी
 परिवार का एक ऐसा फोटो जिसमें परिवार के सभी सदस्य
नए राशन कार्ड बनवाने के लिए यह सारे डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है
हो सकता है अलग अलग राज्य में दस्तावेजों में कुछ कम ज्यादा हो सकते हैं
#How do I get a Ration Card  #How to make new ration card #Method of making ration card
#How to get a ration card transfer Ration Card Process


मुझे उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी लाभदाई होगी
जानकारी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवारों में जरूर शेयर करें
#How do I get a Ration Card  #How to make new ration card #Method of making ration card
#How to get a ration card transfer Ration Card Process